रांची : हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अखिल झारखंड छात्र संघ की ओर से आयोजित रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ सम्मेलन में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते युवाओं के सपने अधूरे रह गए हैं. सरकार की नीति से नियत झलकती है. जवाबदेह राजनीति तैयार करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. वर्तमान सरकार युवाओं की सोच के साथ नहीं चल रही है.
सरकार युवाओं के लिए कोई कदम नहीं उठा रही
सुदेश महतो ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. हर साल पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर सत्ता में आने वाली सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में पूरी तरह से विफल है.
युवाओं के हित के लिए कोई भी नीति नहीं बनायी
महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने अभी तक युवाओं के हित के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई है. यही इनकी नीयत को बताता है. इनके द्वारा जो भी नीति बनायी गयी वो किसी न किसी कारण से निरस्त ही हुई है.
युवाओं के रोजगार के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं
सभी युवाओं और उनके परिवार का एक ही लक्ष्य है कि अच्छे से पढ़ाई पूरी कर के फिर नौकरी मिले, लेकिन सरकार के पास ऐसी कोई योजना ही नहीं है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके. छात्र संघ के सम्मेलन में मुख्य रूप से हरीश कुमार, गौतम सिंह, नीरज वर्मा, गदाधर महतो, ज्योत्सना केरकेट्टा, ओम वर्मा, नीतीश सिंह सहित कई सदस्य मौजूद थे.