बिशप स्कूल के सफल कराटे खिलाड़ी हुए सम्मानित

यूटिलिटी

राँची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में बिशप स्कूल बहु बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह सह बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें पिछले दिनों ग्रेडिंग में सफल रहे कराटे खिलाड़ियों के बीच बेल्ट वितरण किया गया. बिशप स्कूल के प्राचार्य आई ए जैकप एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये.

स्कूल प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है स्कूल के कराटे खिलाड़ियों में बस जरूरत है उसे निखारने की. शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि लक्ष्य को पाने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना जरूरी है. तभी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा स्कूल के शिक्षक गण अभिभावक एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेल्ट पाने वाले खिलाड़ियों में मुख्ता येलो बेल्ट

प्रियांशु झा आकांक्षा कुमारी राहुल कुमार सोनकर दिव्यांश राजवंश अब्दुल अहद साबिर श्रेयांश प्रसाद निखिल टोप्पो शयनतन सरकार नवीन प्रीतेश तिर्की आयुष्मान मुखर्जी रव्या ईवा कुजुर अरहम अख्तर शामिल है

ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वालों में अभिज्ञान कुमार पलक रुंडा आर्यन कुमार अनुपम डंग ओमों टोपनो श्रेष्ठा शेखर सिद्धांत थापा रोहित कुमार सोनकर आद्या आयशा विश्वकर्मा आसिफ अंसारी अरनव सिंह हर्ष राज माहिका कुमारी सिमरा सोहेल सामर्थ शर्मा हुजैफा अनवर शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *