रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में प्रमंडल स्तरीय 62वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का फाइनल बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेला गया.
अंडर- 14 बालक वर्ग में गुमला ने रांची को हराया
दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल के जिलों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता का पहला फाइनल अंडर 14 बालक वर्ग में संत इग्नियस हाई स्कूल गुमला ने बेथनी कांवेंट मालमंड्रो रांची को ट्रायब्रेकर में 11- 10 से हरा कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया.
अंडर- 17 बालिका वर्ग में गुमला ने टांगर, सिमडेगा को हराया
प्रतियोगिता का दूसरा फाइनल अंडर- 17 बालिका वर्ग का खेला गया. जिसमें संत पीयूष उच्च विद्यालय रामपुर, गुमला ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टांगर, सिमडेगा को 1-0 से हरा कर टाइटल अपने नाम किया.
तीसरा व अंतिम फाइनल में गुमला की जीत
प्रतियोगिता का तीसरा व अंतिम फाइनल मैच अंडर- 17 बालक वर्ग का संत इग्नासियूस हाई स्कूल गुमला और रमेश सिंह मुंडा हाई स्कूल बुंडू रांची के बीच खेला गया, जिसमें संत इग्नासियूस हाई स्कूल गुमला ने 1-0 से जीत दर्ज करते हुए खिताब जीता.
तीनों विजेता टीम दक्षिणी छोटानगपुर का प्रतिनिधित्व करेगी
तीनों विजेता टीम 7 से 9 अगस्त तक रांची के खेल गांव में होने वाली राज्य स्तरीय 62वीं प्री-सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023- 24 में दक्षिणी छोटानगपुर का प्रतिनिधित्व करेगी.
मुख्य अतिथि व अन्य ने दिए ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पदक
समापन समारोह के मुख्य अतिथि धीरसेन ए सोरेंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, झा.शि.प.प. रांची ने विजेताओं को विजेता ट्रॉफी प्रदान किया तथा विजेता खिलाड़ियों को सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी विनय बंधु कच्छप, आनंद कुमार (लेखा पदाधिकारी), जयंत कुमार (सहायक अभियंता) ने प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किया.
प्रतियोगिता को सफल बनाया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्मल बड़ाईक (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चान्हो), पंकज तिर्की (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अंगड़ा), मनोज कुमार (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सिल्ली), मो इम्तियाज (प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी चान्हो) एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षक जफर इमाम, देवचरण कच्छप, प्रदीप महतो, सुशील कच्छप, इम्तियाज़ हुसैन, दयानंद लकड़ा, अनामिका तिर्की, अनिता तिग्गा, शिव महतो समेत आयोजन समिति के शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं प्रखंड साधन सेवी ने मुख्य भूमिका निभाई.