रांची में होगी सब-जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप, तैयारियों को लेकर बैठक
रांची : आगामी 10 से 14 नवंबर 2025 तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में सब-जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसको लेकर सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक रांची में हुई। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई।
27 राज्यों से आएंगे खिलाड़ी
एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम की बुकिंग पूरी कर ली गई है। वहीं चेयरमैन सुनील सूर्यात ने जानकारी दी कि मेडल मेरठ से और मोमेंटो छत्तीसगढ़ से मंगाए जाएंगे।
फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता का सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। सब-जूनियर स्तर की इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में करीब 27 राज्यों से 700 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। आयोजन समिति का गठन जल्द किया जाएगा।
खेल मंत्री से मुलाकात
बैठक के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री ने आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में रहे ये पदाधिकारी मौजूद
बैठक में चेयरमैन सुनील सूर्यात, वाइस चेयरमैन विभूति भूषण गप्पू, प्रेसिडेंट उदय साहू, मनोज साहू, शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, मिथलेश साहू, शैलेन्द्र कुमार, सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
