Sub Junior Jharkhand State Karate Championship 2023

सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 : डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के कराटेकारो ने जीता 17 मेडल

खेल झारखण्ड

दुमका में आयोजित सब जूनियर कैडेट एवं जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 में शोतोकान कराटे डो फेडेरेशन ऑफ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 10 सदस्य टीम ने भाग लेते हुए कुल 17 मेडल अपने नाम किए. जिसमे 5 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्राउंज मेडल शामिल है.

मेडल जितने वालो में निम्नलिखत शामिल है

1. तेजस्विनी मेहता-  काता में  गोल्ड, कुमिते में सिल्वर

2. प्रभास मेहता -काता में गोल्ड

कुमिते में ब्राउज़

3. आयुषी मिश्रा -काता में गोल्ड, कुमिते में सिल्वर

4.प्रिशा पंकज- कुमिते में गोल्ड, काता में ब्राउज़

5. अरिदमन अवनिंद्रा- कुमिते में गोल्ड, काता में ब्राउज़

6.इशिका मेहता- कुमिते में सिल्वर

7.प्रियांशी- काता में सिल्वर, कुमिते में ब्राउज़

8. अपर्णा मेहता -काता में सिल्वर, कुमिते में ब्राउज़

9.अंशु मिश्रा -काता में ब्राउंज, कुमिते में ब्राउज़.

इन्होंने दी बधाई

बालिका टीम काता सब जूनियर इवेंट में भी सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफल रही. इनके सफलता पर शोकफ के मु्ख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा, सेंशि शैलेश सिंह, सेंशि रितेश कुमार बॉबी, सेंशि राजेश गुप्ता (छोटू), रेंशी रंजीत मेहता, सेंशि राजिव रंजन, सेंशी संजय मिश्रा, मानस दत्ता एवं डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के कराटे सह प्रशिक्षक सुनिल मेहता, परमानन्द गुप्ता, कुलदीप साहु, सोनू सुरिन,पवन कुमार केशरी,जयमति कुंतीया एवम् आज कराटे क्लास में उपस्थिति सभी करातेकरो में बधाई दी. मेडल जितने वालो को डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर की ओर से आने वाले सम्मानित किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *