![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/467709054_445877778549041_3977541439694795709_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540&_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=GpJ5nd8fDiMQ7kNvgH_YQDx&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=A2YFiC7esTKWc5sBMuCK5P1&oh=00_AYCGw-_B_J13Dg1T7Q_Bu1d1g9VUWt_ye_swuAUp8SGTQQ&oe=67462703)
कोडरमा : कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को गेट पर ड्यूटी कर रहे सब-इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने निलंबित कर दिया है.
दरअसल, सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद कोडरमा डीसी, एसपी एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ी मतगणना केंद्र के पास जा रही थी तो मुख्य द्वार के पास तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने किसी गाड़ी को नहीं रोका. सबसे आगे डीसी कोडरमा की गाड़ी थी और ठीक उसके पीछे एसपी की गाड़ी थी. जब देखा कि किसी तरह की कोई पूछताछ शैलेंद्र सिंह ने नहीं की तो तुरंत एसपी अपने गाड़ी से उतरे और कहा कि इलेक्शन कमीशन का आदेश है कि गाड़ियों से पूछताछ करनी है, आपने क्यों नहीं किया. तुरंत एसपी अनुदीप सिंह ने उन्हें निलंबित करने का आदेश कर दिया.