शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को छात्रों ने घेरा, कॉलेज बंद होने से भड़के छात्र बोले- भविष्य बर्बाद हो रहा है
पूर्वी सिंहभूम, 8 जुलाई 2025: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के विष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम के बाहर उस समय छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, जब इंटरमीडिएट के छात्रों ने उन्हें घेर लिया। छात्रों का आरोप है कि उनके कॉलेज दो महीने से बंद हैं और पढ़ाई पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।
शिक्षा मंत्री से छात्रों ने लगाई गुहार
आक्रोशित छात्रों ने मंत्री रामदास सोरेन को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के मुद्दों पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा,
“हमारा करियर बर्बाद हो रहा है। दो महीने से कॉलेज बंद हैं और सरकार सिर्फ आश्वासन देती है।”
मंत्री का जवाब छात्रों को नहीं आया रास
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि वे इस दिशा में जल्द कदम उठाएंगे। लेकिन छात्र मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और बहस करने लगे। छात्रों ने मंत्री पर दोहरे रवैये और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप भी लगाया।
मीडिया से बचते दिखे शिक्षा मंत्री
स्थिति बिगड़ती देख मंत्री रामदास सोरेन मीडिया के सवालों से बचते हुए कार्यक्रम स्थल से जल्दबाजी में रवाना हो गए। छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मंत्री केवल भाषण और वादे करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
प्रदर्शन स्थल: साकची गोलचक्कर
यह हंगामा उस समय हुआ जब शिक्षा मंत्री जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 2024-25 में 10वीं व 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। सम्मान समारोह माईकल जॉन ऑडिटोरियम, विष्टुपुर में आयोजित था। इसी दौरान साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मंत्री को घेर लिया और अपनी नाराजगी जाहिर की।
