पलामू

धूप में डिग्री फॉर्म के लिए जूझते छात्र, विश्वविद्यालय काउंटर पर उमड़ी भीड़

पलामू, 8 अक्टूबर । झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीईटी) फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बीच विद्यार्थियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डिग्री सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राएं नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय परिसर के काउंटर पर उमड़ पड़े हैं।

बुधवार सुबह से ही काउंटर पर लंबी कतारें लगी हुई थी। तेज धूप में घंटों खड़े रहकर फॉर्म लेने और जमा करने की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ रही है। छात्र-छात्राएं बिना छाया और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान नज़र आ रहे थे।

कई विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से न तो पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था की गई है और न ही भीड़ नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इससे छात्रों में आक्रोश और निराशा का माहौल है।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को छात्र-हित में सरल और सुगम बनाया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन को तत्काल अतिरिक्त काउंटर, पेयजल और छाया की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके।

अमरनाथ तिवारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की है कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *