मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

यूटिलिटी

पलामू : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल लाइब्रेरी, सफाई, लिफ्ट, बिजली, पानी समेत अन्य मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को घरना दिया. कॉलेज के मेन गेट को बंद कर सभी धरना दे रहे हैं. मांगों से संबंधित तख्तियां लिए हुए हैं.

आन्दोलन की सूचना मिलने के बाद प्राचार्य डॉ. कामेन्द्र प्रसाद और प्रोफेसर डॉ. आरके रंजन समेत अन्य शिक्षकों ने आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझने का प्रयास किया लेकिन उनका कहना है कि लंबे समय से वह समस्याएं झेल रहे हैं. इस बार निदान होने तक आंदोलन किया जाएगा. सारे छात्र मांगों को लेकर अड़ गए हैं. दोपहर ढाई बजे तक उनका आन्दोलन चल रहा था.

आंदोलन कर रहे छात्रों की संख्या 400 से अधिक है. इसमें सभी ईयर के स्टूडेंट शामिल हैं. सोमवार सुबह में अचानक सारे स्टूडेंट एकजुट हुए और मुख्य गेट को बंद करते हुए धरना पर बैठ गए. हंगामा और प्रदर्शन करने लगे. जमकर नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन से इमरजेंसी सेवा के लिए एमआरएमसीएच जाने वाले जूनियर रेजिडेंज डाक्टरों को अस्पताल से निकलने में परेशानी हुई. हालांकि, कुछ देर बाद दूसरे गेट से सारे डाक्टर निकले एवं एमआरएमसीएच पहुंचे.

छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें बिजली और पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है. यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. इसी तरह लाइब्रेरी, लिफ्ट आदि भी नहीं है. ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ने-उतरने में उन्हें काफी भारी परेशानी होती है. लाइब्रेरी के अभाव में उनकी पढ़ाई नहीं हो पाती. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

मामले में प्राचार्य डॉ. कामेन्द्र प्रसाद ने कहा कि छात्र-छात्राओं के द्वारा पूर्व में मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था, उसे अग्रसारित कर दिया गया है. ऊपर से सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. आन्दोलन खत्म करने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन सभी मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन पर उतारू हैं. प्रोफेसर डॉ. आरके रंजन ने कहा कि मामला प्रशासनिक स्तर का हो गया, इसलिए प्रशासनिक अधिकारी ही अब छात्र-छात्राओं को समझाए तो बेहतर. उन्होंने छात्र-छात्राओं को मनाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

मूलभूत सुविधा के लिए मेडिकल के छात्रों का प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण: अजीत

युवा समाजिक कार्यकर्ता अजीत मेहता ने कहा कि मूलभूत सुविधा के लिए मेडिकल के छात्रों का प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है. मेडिकल कॉलेज के पास रहने के कारण उन्हें पता है कि छात्रों को क्या कुछ समस्या होती है. बिजली एवं पानी आम समस्या है और इसका निदान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए लेकिन कॉलेज प्रबंधन या जिला प्रशासन इसका निराकरण नहीं कर पा रहा है यह बड़ा ही चिंताजनक है. बिजली एवं पानी के साथ साथ लाइब्रेरी, लिफ्ट की भी सुविधा मिलनी चाहिए. कॉलेज की आधारभूत संरचना जबतक सुदृढ़ नहीं होगी, बेहतर शिक्षा की उम्मीद नहीं की जा सकती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *