रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची के मोराबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष 22 वें दिन शुक्रवार को गुमला जिलाध्यक्ष सह गुमला विधायक भूषण तिर्की की अध्यक्षता उपवास रखा.
मौके पर विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि आज उपवास का 22वां दिन है. गुमला जिले सभी कार्यकर्ता आए हुए हैं. जब तक हेमंत सोरेन को इंसाफ नहीं मिल जाता है यह संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया गया है और इस साजिश का पर्दाफाश झामुमो करेगा. रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हम सभी का यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हेमंत सोरेन को न्याय नहीं मिल जाता है. हमारा संघर्ष न्याय यात्रा के माध्यम से भी पंचायतों में चल रहा है.