रजनीकांत की ‘जेलर’ गुरुवार को रिलीज हुई. फिल्म को पहले दिन सिनेमाघरों में जोरदार ओपनिंग मिली है. फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गयी है. इस हिसाब से फिल्म ने भारत में पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
पहले दिन 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलर ने गुरुवार को पहले दिन 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें तमिलनाडु के 23 करोड़ रुपये, कर्नाटक के 11 करोड़ रुपये, केरल के 5 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 10 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के 3 करोड़ रुपये शामिल हैं.
फिल्म तमिलनाडु और केरल में बड़ी ओपनिंग करने में कामयाब
फिल्म तमिलनाडु और केरल में 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने में कामयाब रही है. दूसरी ओर, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने किसी भी तमिल फिल्म की सबसे ज्यादा ओपनिंग दर्ज की. फिल्म वितरक और थिएटर ओनर्स एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु के प्रमुख तिरुपुर सुब्रमण्यम ने मीडिया को फिल्म के बारे में जानकारी दी.
यह फिल्म राज्य में 900 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही
इस हिसाब से यह फिल्म राज्य में 900 स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है. फैंस का उत्साह देखने लायक है. फैंस इस फिल्म की रिलीज का जश्न मना रहे हैं. नेल्सन द्वारा निर्देशित, रजनीकांत ने जेलर ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन की भूमिका निभाई है. फिल्म में राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, विनायकन, योगी बाबू और मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.