स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों की लड़ी शुरू

यूटिलिटी

रांची : स्त्री सत्संग सभा द्वारा पंचम पातशाह धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए आज 2 मई,बृहस्पतिवार से श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठों की लड़ी शुरू हुई.समाज की सैंकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ उच्चारण किया.यह पाठ कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में आज 2 मई से आगामी 10 जून तक रोजाना शाम को 3:00 से 4:30 बजे तक स्त्री सत्संग सभा की सैंकड़ों सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा जाएगा.पाठ समाप्ति के उपरांत अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति शाम 5.25 बजे हुई,इस मौके पर सभा द्वारा चाय प्रशाद का लंगर भी चलाया गया.

सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि शहीदी गुरुपूर्व के उपलक्ष में 15 एवं 16 जून को विशेष दीवान सजाए जाएंगे. 15 जून,शनिवार को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक एवं रात को 8:00 से 11:30 बजे तक तथा 16 जून,रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा.इन तीनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.गुरुपर्व के उपलक्ष्य में सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बाहर शरबत की छबील भी लगाई जाएगी.

आज के पाठ में गीता कटारिया,मनोहरी काठपाल,बबली दुआ,शीतल मुंजाल,मनजीत कौर,बिमला मिढ़ा,रमेश गिरधर,रेशमा गिरधर,नीता मिढ़ा,ममता थरेजा,नीतू किंगर,इंदु पपनेजा, अंजु पपनेजा,रूपा मिढ़ा,दुर्गी मिढ़ा,खुशबू मिढ़ा,आशा मिढ़ा,एकता मिढ़ा,गूंज काठपाल,रश्मि मिढ़ा,उषा झंडई,कुसुम पपनेजा,पूनम मुंजाल,किरण अरोड़ा,बंसी मल्होत्रा,अमर बजाज,श्वेता मिढ़ा,अमर मुंजाल,जानवी,रजनी तेहरी,गुड़िया मिढ़ा,अंजू काठपाल,रजनी कौर,उषा पपनेजा,बबीता पपनेजा,पम्मी मक्कड़,नीती थरेजा,हर्षा मिढ़ा,सुषमा गिरधर,रेखा मुंजाल,मीना गिरधर,शीतल तेहरी,रानी तलेजा,प्रेमी काठपाल,कांता मिढ़ा, बबीता तेहरी आदि शामिल थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *