हर हाल में राजधानी के अपराध पर रोक लगाएं: डीजीपी

यूटिलिटी

रांची : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने शनिवार को रांची के समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में बैठक की. बैठक में आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएसपी सहित सभी थानेदार उपस्थित थे. बैठक के दौरान डीजीपी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि हर हाल में राजधानी के अपराध पर रोक लगाये. साथ ही पुलिसकर्मी किसी भी विवाद में न पड़ें, अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था कैसे बेहतर हो, पुलिस किस तरह से काम करें कि अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके. इसे लेकर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बैठक की. बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी थानेदारों को साफ-साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि वह बेहतर पुलिसिंग करें. यदि पुलिस वाले बेहतर काम करेंगे, तो राज्य में पुलिस का विश्वास जनता पर बढ़ेगा. इसलिए जरूरी है कि सभी पुलिस वाले वर्दी का मान रखें.

डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह नशे के कारोबार सहित दूसरे तरह के अपराधों पर नकेल कसने के काम करें. इसके लिए डीजीपी ने लगातार अभियान चलाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि यदि कोई पुलिस वाला किसी विवाद में पड़ता है या फिर जमीन के विवाद में उसका नाम आता है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह एंटी करप्शन ब्यूरो के भी डीजी हैं. ऐसे में यदि जमीन मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आएगी तो उन पर एसीबी भी कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *