रांची : अवैध खनन मामले में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा की रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को ईडी ने कोर्ट में पेश किया. ईडी की ओर से एक बार फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी गयी.
ईडी के आग्रह पर तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी
ईडी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार की बहस सुनने के बाद ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी प्रदान की. ईडी की ओर से पांच दिनों का रिमांड मांगा गया, लेकिन अदालत ने सिर्फ तीन दिनों की रिमांड दी गयी. इससे पूर्व छह जुलाई को कोर्ट ने कृष्णा साहा से पूछताछ के लिए पांच दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी.
कृष्णा साहा पांच जुलाई को गिरफ्तार किया गया था
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते पांच जुलाई को लंबी पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर रात गिरफ्तार किया था. एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था.