Home

खेलगांव में राज्य शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज़


650 से अधिक प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण, मंत्री सुदीव्य कुमार बोले–कमियां दूर कर दिखाऊंगा

रांची : खेलगांव, होटवार स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में मंगलवार को 15वीं झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप और तीसरी झारखंड इंटर-स्कूल चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ हुआ। चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन शहरी विकास एवं आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा खेलकूद मंत्री सुदीव्य कुमार ने किया।

JSRA (झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन) की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता 2 से 5 सितंबर तक चलेगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदीव्य कुमार ने कहा, “यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं है। मैंने इसे अपना कर्तव्य समझकर यहां उपस्थिति दर्ज कराई है। जो भी कमियां मुझे दिखेंगी, उन्हें अगले छह महीनों में दूर कर दूंगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं—यह कार्य पूरा कर के दिखाऊंगा।”

उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को जिला स्तर से चिन्हित कर विशेषज्ञ प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दिया जाए तो झारखंड के बच्चे जल्द ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे। सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहयोग समय पर उपलब्ध कराने की भी उन्होंने घोषणा की।

JSRA अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 650 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 900 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि झारखंड से 200 से 250 खिलाड़ी बिहार में 15 से 19 सितंबर तक होने वाली जोनल चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि झारखंड के 16 निशानेबाज वर्तमान में राष्ट्रीय टीम ट्रायल में भाग ले रहे हैं। राज्य के पास पहले से ही दो अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं— आदित्य कश्यप, जिन्होंने जूनियर एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था, और आकाश कुमार रविदास, जिन्होंने हाल ही में कजाकिस्तान में हुई एशियन चैंपियनशिप की 3P 50 मीटर राइफल स्पर्धा में 12वां स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर खेलकूद विभाग के निदेशक शेखर जमुआर, JSSPS के CEO नवीन कुमार झा, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक और JSRA के महासचिव उत्तम चंद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन JSRA की कोषाध्यक्ष एवं ISSF जूरी मधुर अग्रवाल ने किया। उन्होंने विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया और प्रतियोगिता के महत्व पर अपने विचार रखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *