Dipak Prakash

दीपक प्रकाश के दिल्ली आवास पर हुई प्रदेश के पार्टी सांसदों की बैठक, 11 अप्रैल के प्रदर्शन की तैयारी पर चर्चा

राँची

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश के दिल्ली स्थित आवास पर आज झारखंड के सभी भाजपा सांसदों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में राज्य संपोषित भ्रष्टाचार, सरकार की वादा खिलाफी, तुष्टिकरण की पराकाष्ठा, ध्वस्त विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई और जनभावनाओं के अनुरूप आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.

11 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन घेराव, सांसदों को जिम्मेवारी

बैठक में आगामी 11 अप्रैल को रांची में आयोजित प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सांसदों को जिम्मेवारी सौंपी गयी.

बैठक में रहे शामिल

बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा में मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवंसांसद आदित्य साहू,  अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद समीर उरांव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, डॉ निशिकांत दुबे, पीएन सिंह, सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा, सुनील सिंह, सुनील सोरेन, बीडी राम, संजय सेठ, विद्युत वरण महतो शामिल हुए. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *