खेलझारखंड

राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न, गढ़वा, रांची, चतरा, कोडरमा समेत कई जिलों ने दिखाया दमखम


रांची | 17 अक्टूबर (प्रतिनिधि)
राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को खेलगांव स्थित हरिवंश राय ताना भगत स्टेडियम में भव्य आयोजन के साथ हुआ। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अरविंद विजय बिलूंग एवं विशिष्ट अतिथि जेसीईआरटी के उपनिदेशक प्रदीप चौबे थे। दोनों अतिथियों का स्वागत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने पौधा, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

अपने संबोधन में श्री बिलूंग ने कहा कि ‘खेलो झारखंड’ अब राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि खेल में सफलता पाने का एकमात्र मार्ग अनुशासन और निरंतर अभ्यास है। वहीं, श्री चौबे ने कहा कि कबड्डी भारत की प्राचीन पहचान है। भगवान श्रीकृष्ण भी यह खेल खेलते थे। लगभग चार हजार वर्ष पुरानी यह परंपरा आज भी गर्व से आगे बढ़ रही है।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सोरेंग ने कहा कि शिक्षा विभाग के ‘खेलो झारखंड’ अभियान ने राज्य के कोने-कोने के प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर दिया है। खिलाड़ियों ने जिस जोश और समर्पण से खेला, वह सराहनीय है।


फाइनल मुकाबले के नतीजे

अंडर-14 बालिका वर्ग
🏆 विजेता – गढ़वा
🥈 उपविजेता – गोड्डा
🥉 द्वितीय रनर-अप – चतरा

अंडर-14 बालक वर्ग
🏆 विजेता – गढ़वा
🥈 उपविजेता – चतरा
🥉 द्वितीय रनर-अप – दुमका

अंडर-17 बालिका वर्ग
🏆 विजेता – रांची
🥈 उपविजेता – पाकुड़
🥉 द्वितीय रनर-अप – रामगढ़

अंडर-17 बालक वर्ग
🏆 विजेता – चतरा
🥈 उपविजेता – गुमला
🥉 द्वितीय रनर-अप – गढ़वा

अंडर-19 बालिका वर्ग
🏆 विजेता – रांची
🥈 उपविजेता – पाकुड़
🥉 द्वितीय रनर-अप – रामगढ़

अंडर-19 बालक वर्ग
🏆 विजेता – कोडरमा
🥈 उपविजेता – पूर्वी सिंहभूम
🥉 द्वितीय रनर-अप – बोकारो


सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

अंडर-14 बालक वर्ग
▪️ बेस्ट डिफेंडर – रोशन कुमार
▪️ बेस्ट रेडर – बादल कुमार
▪️ मैन ऑफ द सीरीज़ – बादल कुमार

अंडर-14 बालिका वर्ग
▪️ बेस्ट डिफेंडर – अंजलि टुडू
▪️ बेस्ट रेडर – रजनी कुमारी
▪️ वुमन ऑफ द सीरीज़ – रजनी कुमारी

अंडर-17 बालक वर्ग
▪️ बेस्ट डिफेंडर – शशि उरांव
▪️ बेस्ट रेडर – अमित कुमार
▪️ मैन ऑफ द सीरीज़ – अमित कुमार

अंडर-19 बालिका वर्ग
▪️ बेस्ट डिफेंडर – नेहा कुमारी
▪️ बेस्ट रेडर – मैरिला टुडू
▪️ वुमन ऑफ द सीरीज़ – लक्ष्मी धान

अंडर-19 बालक वर्ग
▪️ बेस्ट डिफेंडर – रमन कुमार तिवारी
▪️ बेस्ट रेडर – आनंद कुमार
▪️ मैन ऑफ द सीरीज़ – आनंद कुमार


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासनिक पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग तथा खेल कोषांग के सभी सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *