रांची : झारखंड योगा एसोसिएशन के द्वारा 18 अगस्त रविवार को रांची के पटेल चौक स्थित z3 होटल में राज्य स्तरीय रेफरी योग कार्यशाला का आयोजन किया गया है. झारखंड योग संघ के महासचिव पंकज प्रसाद ने बताया कि कार्यशाला में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से ऊपर योग रेफरी भाग लेंगे.
कार्यशाला का शुभारंभ पूर्वाहन 10:00 बजे अतिथि रमेश सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधु कांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य,योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय कुमार झा शुभारंभ करेंगे. ऑनलाइन के माध्यम से योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्रीमती इंदु अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
प्रमाण पत्र वितरण समारोह 1. 30 बजे से किया जाएगा. मौके पर झारखंड योग संघ के संरक्षक एवं योग प्रेमी मनोहर लाल उपस्थित रहेंगे.