रांची : झारखंड योगा एसोसिएशन के द्वारा 18 अगस्त रविवार को रांची के पटेल चौक स्थित z3 होटल में राज्य स्तरीय रेफरी योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से ऊपर योग रेफरी ने भाग लिया.
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथि रमेश सिंह, झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव मधु कांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, चंचल भट्टाचार्य, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय कुमार झा, सीनियर योग प्रशिक्षण के सुशांत भट्ट दीप प्रज्वलित कर किया. ऑनलाइन के माध्यम से योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चैयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष श्रीमती इंदु अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे. आगुंतक का स्वागत झारखंड योग संघ के सचिव पंकज प्रसाद एवं रांची जिला योग संघ की सचिव रजनी बख्शी ने किया.
कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार विकल एवं योग प्रशिक्षक कुमारी सृजन ने किया. मौके पर ऑनलाइन के माध्यम से योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्रीमती इंदु अग्रवाल एवं तकनीकी अधिकारी जित तथा ऑफलाइन के माध्यम से डॉक्टर कृष्ण कुमार राय, वैशाली कर्मकार, सुशीत बनर्जी, रजनी बक्शी,कुमारी सीजन ने एक-एक बिंदु पर योगी स्पोर्ट्स के तकनीक को बारीकी से बतलाया. समापन के मौके पर डॉक्टर मनोहर कुमार लाल, डॉ महेंद्र कुमार राज एवं सुशांत भट्ट ने सभी रेफरियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किये.