रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड के द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्री-सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ रांची के खेल गांव स्थित बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम में हुआ.
मुख्य अतिथि व अन्य ने दीप जला किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरण कुमारी पासी, निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची, विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुकांत पाठक, महासचिव झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन, गिरीश कुमार राठौड़, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी- जेएसएसपीएस, पारुल स्टेट एजुकेशन को- ऑर्डिनेटर यूनिसेफ एवं धीरसेन ए सोरेंग, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने दीप जला कर किया.
ज्योत्सना बाड़ा के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया
जिसके पश्चात खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. मार्च पास्ट का नेतृत्व 2022 के सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता नई दिल्ली की बेस्ट गोलकीपर सुश्री ज्योत्सना बाड़ा ने किया. सर्वप्रथम संथाल प्रमंडल की टीम तथा अंत में दक्षिणी छोटानागपुर की टीम थी.
रिया शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलायी
2022 के सुब्रतो कप अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता नयी दिल्ली की विजेता गुमला टीम की कप्तान रिया शर्मा ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाया. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी प्रमंडल एवं आवासिय प्रशिक्षण केंद्र की कूल 30 टीमों के 480 खिलाड़ी भाग ले रहे है.
अंडर 17 बालिका व बालक में इन टीमों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया
पहले दिन अंडर 17 बालिका आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र दुमका, अंडर 17 बालक में कोल्हान, उत्तरी छोटानगपुर, आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र चक्रधरपुर, अंडर 14 बालक में आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र गिरिडीह एवं आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र सिमडेगा ने जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया.