रांची : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा गठित स्टेट लेवल मॉनिटरिंग एण्ड इम्पलीमेंटेशन कमिटी की श्रीकृष्ण इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिशस्ट्रेशन भवन में आयोजित बैठक में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. बैठक में विभागीय सचिव अमर कुमार सिंह के अलावा नगर विकास विभाग, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद्, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
अनुदान जारी करने की अनुशंसा पर विधिवत चर्चा
राज्यस्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक में धनबाद, रांची और जमशेदपुर क्लस्टर को अनुदान जारी करने हेतु अनुशंसा पर विधिवत चर्चा हुई. पूर्व में किये गये अनुदान के उपयोग की भी जानकारी दी गयी. एयर पॉल्यूशन में कमी करने की दिशा में विभाग द्वारा कृत प्रयासों से भी अवगत कराते हुए अर्बन डेवलपमेंट में बेहतरी की योजना की भी जानकारी दी गयी.
पॉल्यूशन और नगर विकास की योजनाओं को मर्ज किया जाय
इस बात पर भी ध्यान दिया गया कि पॉल्यूशन और नगर विकास की एक ही योजनाओं पर चल रहे कार्य को अलग- अलग ना करते हुए, एक साथ मर्ज किया जाय. फंड के यूटिलाइजेशन को कैसे प्रभावी बनाया जाय, इसपर भी सदस्यों द्वारा अपने विचार दिये गये. यह भी कहा गया कि प्राणा पोर्टल पर रांची और जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के वायु का इंडेक्स भी अपलोड किया जाय ताकि शहर की वायु गुणवत्ता प्रबंधन की जानकारी उपलब्ध हो सके.