Kho- Kho

खेल गांव में राज्य स्तरीय खेलो झारखंड खो-खो प्रतियोगिता का  आगाज

खेल

रांची :  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में मंगलवार को राज्य स्तरीय खेलो झारखंड खो-खो प्रतियोगिता का आगाज खेल गांव में पूर्व खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने किया. मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि खेलो झारखंड राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है.

राज्य खेल के क्षेत्र में बहुत आगे जायेगा

निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में राज्य खेल के क्षेत्र में बहुत आगे जायेगा. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि अंडर 14/17/19 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 1728 खिलाड़ी, 288 कोच मैनेजर भाग ले रहे हैं. भाग ले रहे खिलाड़ियों से सभी 6 आयुवर्ग की टीम का चयन किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी.

प्रतियोगिता को सफल बनाया

उल्लेखनीय है कि अंडर 14 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग का चयन एसजीएफआई नेशनल रांची में होना है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य एम मोदस्सर, समीर कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, विद्या कुमारी, जगजीत सिंह, शंकर पाल, उमेश कुमार दास, कलावती कुमारी, चंद्रदेव सिंह एवं जावेद अंसारी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *