रांची : तीन दिवसीय 16 वां राज्यस्तरीय जूनियर एवं सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन स्थानीय खेलगांव स्थित बॉक्सिंग हॉल में संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार सीनियर एसीएम डिविजनल रेलवे मैनेजर उपस्थित हुए.
अनुशासित खिलाड़ी बनाता है बॉक्सिंग : संजय कुमार
इस अवसर पर संजय कुमार ने कहा बॉक्सिंग केवल मारपीट नहीं बल के एक अनुशासित खिलाड़ी भी बनाता है. रांची जिला बॉक्सिंग संघ इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं. इस अवसर पर विनय सिन्हा अध्यक्ष रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कहा हमारा प्रयास रहा है कि राजधानी में बॉक्सिंग खेल को और अधिक बढ़ावा मिले.
बिनय सिन्हा ने प्रायोजक सीसीएल सीएमडी को धन्यवाद दिया
बिनय सिन्हा ने इस आयोजन के प्रायोजक सीसीएल के सीएमडी का धन्यवाद दिया. इस अवसर पर आनन्द बिहारी दुबे सचिव जेबीए ने कहा पहले ईस्ट सिंहभूम जिला में ही बॉक्सिंग होता था. अब झारखंड में हर जिले से लगभग खिलाड़ी इस खेल में रुचि ले रहे हैं.
राजीव कुमार बर्मा ने पदक एवं प्रमाण पत्र वितरण कराया
राजीव कुमार बर्मा कोषाध्यक्ष जेबीए ने बच्चों के बीच पदक एवं प्रमाण पत्र वितरण कराया. इस अवसर पर जेएसएसपीएस के बच्चों ने सुंदर नृत्य एवं कला का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से जेबीए सचिव आनंद बिहारी दुबे, उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, रांची जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव मुकुल टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष परमजीत सिंह टिंकू, उपाध्यक्ष विमल आनंद नाग, कोषाध्यक्ष गुलाम जावेद सहित मोना सिंह, बलमदिना तिग्गा, प्रिया कुमारी, सरिता देवी, सहजेब अंसारी, मानस चौहान, कमल किशोर कच्छप, इबरार कुरैशी, कमर आलम उपस्थित थे.
परिणाम इस प्रकार रहा-
Over All Champion- East Singhbhum
Over All Champian Ranerup- Ranchi
Sub.jr girls.
Best boxer- chanchala Kumari.(Ranchi)
Best challenging boxer-arti Kumari lohara.(East Singhbhum).
Boxing : Jr.girls
Best boxer- Palak Kumari. (East Singhbhum)
Best challenging boxer- jassika khess.(Ranchi)
Boxing : Sub.jr boys.
Best boxer-Raju Kumar.(east Singhbhum)
Best challenging boxer-sourav Kumar.(dhanbad)
Boxing : Jr. Boys
Best boxer- yesshu Kumar das(east Singhbhum)
Best challenging boxer- Mahfuz Ansari.(Ranchi)