झारखंड में बुनियादी बदलाव लाने का प्रयास करेगा राज्य सरकार : मंत्री सुदिव्य कुमार

यूटिलिटी

गिरिडीह: नववर्ष 2025 के अवसर पर झारखंड के नगर विकास, आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन-कला और युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने विशेष बातचीत में झारखंड के विकास और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा से बात करते हुए उन्होंने राज्य में सुशासन और विकास के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की.

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हुए जनता को उनका जन प्रतिनिधित्व का अधिकार देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “तमाम अड़चनों को दूर कर निकाय चुनाव की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. शहरी क्षेत्रों में जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना और सुशासन का प्रशासन दिलाना सरकार की प्राथमिकता है.”

झारखंड में दिखेगा बुनियादी बदलाव

मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरना सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, “पिछले 24 वर्षों में जनता की अपेक्षाओं का आंशिक रूप से ही समाधान हो पाया था. अबुआ राज का सपना साकार करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष में ही झारखंड के पुराने स्वरूप और वर्तमान स्वरूप में बुनियादी अंतर दिखेगा.”

नेशनल इंडिकेटर में सुधरेगा झारखंड का रैंक

मंत्री सुदिव्य ने कहा कि झारखंड को राष्ट्रीय सूचकांक में बेहतर रैंक दिलाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि “समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जो जवाबदेही सौंपी है, उसमें गुणात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की जाएगी.”

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होगा सुधार

झारखंड में उच्च और तकनीकी शिक्षा के विकास पर जोर देते हुए मंत्री सुदिव्य ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “गिरिडीह में सर जेसी बोस विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और आरके महिला महाविद्यालय के विस्तारित कैंपस की आधारशिला रखी गई है. बतौर मंत्री, मेरी प्राथमिकता अब पूरे राज्य की योजनाओं को सफल बनाना है.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि गिरिडीह के बच्चों को अपने जिले में जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में लगने वाले समय को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा

मंत्री ने कहा कि झारखंड में सुशासन सुनिश्चित करना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है. “हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

झारखंड की जनता के लिए विकास की नई उम्मीदें

नववर्ष के साथ झारखंड सरकार ने जनता को विकास की नई उम्मीदें दी हैं. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य को सुशासन और विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *