रांची : राहुल गांधी मई में गुमला जिले के बसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और सभी कार्यकर्ताओं को होमवर्क में जुट जाने का निर्देश दिया.
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए बेहतर माहौल तैयार किया जा सके. रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. युवाओं, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों के बीच राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली को लेकर काफी उत्साह है. जनता को भरोसा है कि इंडी गठबंधन की सरकार ही उनके दर्द को कम कर सकती है.
ठाकुर ने कहा कि भाजपा के पास केवल धनबल है, नैतिक बल नहीं है. लोकसभा चुनावों में सभी सीटों पर कांग्रेस सहित इंडी एलायंस की जीत की संभावना है. साथ ही कहा कि गांव के लोग महंगाई और बेरोजगारी से निजात पाना चाहते हैं. यही कारण है कि लोगों को भरोसा कांग्रेस और इंडी एलायंस के पक्ष में है. इस बार हवा इंडी गठबंधन के पक्ष में है.