रांची : प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की.
बाबा साहब के अतुलनीय योगदान को हम याद करते हैं
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हम उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धासुमन अर्पित करते है. उन्होंने कहा की अंबेडकर का जीवन सदियों से शोषित मानव के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए समर्पित था.
अंबेडकर को किसी जाति से बांधना उनका अपमान
अंबेडकर को किसी जाति से बांधना उनका अपमान होगा, वे महापुरुष थे तथा उन्होंने समाज में व्याप्त रूढ़िवाद एवं विषमता को समूल समाप्त करने के लिए जीवन-पर्यन्त संघर्ष किया. अंबेडकर एक सुलझे हुए विद्वान राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने अपने पीछे भारत के संविधान के रूप में एक मूल्यवान विरासत छोड़ा है.
समृद्ध, सुरक्षित देश के लिए हर व्यक्ति का विकास जरूरी : राजेश ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब भारत के आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध थे. उनका मानना था कि व्यक्ति सुरक्षित और समृद्ध नहीं होगा, तब तक किसी समाज और देश का विकास नहीं हो सकता.
बाबा साहेब ने हमेशा से शिक्षा पर जोर दिया
बाबा साहेब ने हमेशा से शिक्षा पर जोर दिया तथा कहा कि कमजोर वर्ग के लोग जब तक शिक्षित नहीं होंगे अपने अधिकार के प्रति सजग नहीं हो सकते, वो कहते थे तुम्हारे पैरों में जूते भले ही न हो, लेकिन तुम्हारे हाथों में किताब जरूर होनी चाहिए.
मौके पर पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, प्रदेश महासचिव मदन मोहन शर्मा अमूल्य नीरज खलखो, प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए