प्रदेश भाजपा ने जारी किया पंच प्रण : सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना से महिलाओं के हाथ करेंगे मजबूत

यूटिलिटी

पहली कैबिनेट में ही ढाई लाख से अधिक रिक्त पड़े पदों को भरने का होगा फैसला

रांची : प्रदेश भाजपा ने शनिवार को झारखंड की जनता से पांच वादे किए हैं. इसे पंच प्रण नाम भी दिया गया. होटल काव्स, हरमू रोड में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की उपस्थिति में पंच प्रण की जानकारी दी.

बाबूलाल मरांडी कहा कि आज पांच तारीख को हम सब संध्या पांच बजे पांच प्रण यहां की जनता से कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि भाजपा महिला सशक्तिकरण के लिए अभी चुनाव के मद्देनजर बात कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कई ऐसी पहल होती रही है, जिससे महिलाओं का उत्थान, विकास हो. लोकसभा, विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण के लिए पहल हो, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाना हो, सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत हो, महिलाओं, बहनों के लिए शौचालय निर्माण हो, पीएम मातृ वंदना और दूसरी योजनाएं हो, इससे उल्लेखनीय बदलाव माताओं, बहनों के जीवन में आया.

यहां भी पूर्व में एक रुपये में महिलाओं के नाम 50 लाख रुपये तक की संपत्ति रजिस्ट्री के प्रावधान की बात हो, भाजपा सरकार में हुआ. पंच प्रण में भाजपा ने तय किया है कि वह गोगो (संथाली भाषा का शब्द जिसका अर्थ मां) दीदी योजना लाएगी. इसके तहत हर माह के 11 तारीख को 2100/- माताओं, बहनों के खाते में आएंगे. राज्य के सभी परिवारों को 500 रुपए में गैस सुविधा और दो अतिरिक्त सिलेंडर हर साल देंगे. बाबूलाल ने भरोसा दिलाते कहा कि भाजपा राज्य में लक्ष्मी जोहार शुरू करेगी, जिसके तहत के सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी.

-भाजपा राज्य में सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी, जिसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए पांच साल में पांच लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी. इसके अलावा 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जाएगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी हो जाएंगी. इसके अलावा एक वार्षिक कैलेंडर पेश किया जाएगा, जिसमें सभी मौजूदा परीक्षाओं को एक ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा.

-भाजपा उन युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी, जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं. इसके लिए हम हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को दो साल के लिए 2,000 रुपये प्रति माह का युवा साथी भत्ता देगी. इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और करियर के खर्चों जैसे की किताबें और कोचिंग फीस को पूरा करने में मदद मिलेगी.

-भाजपा राज्य में घर साकार शुरू करेगी, जिसके तहत झामुमो सरकार के कुशासन को सुधारने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास सुनिश्चित करने के लिए घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराएंगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को ₹1 लाख की बढ़ी हुई सहायता प्रदान करेगी. इसके अतिरिक्त 2027 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से 59 लाख घरों को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *