हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, महिलाओं-बच्‍चों सहित 122 की मौत, डेढ़ सौ लोग घायल

यूटिलिटी

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक सत्‍संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में करीब 122 लोगों की मौत की सूचना है. मरने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं. साथ ही इस हादसे में डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं. अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी हैं.

घटना हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में हुआ. बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म हो गया था. एक साथ लोग निकल रहे थे. हॉल छोटा था. गेट भी पतला था. पहले निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े. ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ गई.

हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपो में लादकर अस्पताल ले जाया गया. यहां अस्पताल के बाहर लाशें बिखरी पड़ी है. हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हाथरस के आसपास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि हाथरस के सिकंदराराऊ CHC में में 95 लाशें बिखरी पड़ी हैं. वहीं, एटा के CMO उमेश त्रिपाठी ने कहा है कि हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए गए. इनमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *