St Maraiya

संत मरिया महागिरजाघर में संत इग्नासियुस लोयोला महोत्सव सम्पन्न

राँची

रांची : संत इग्नासियुस लोयोला महोत्सव संत मरिया महागिरजाघर, राँची में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह में धार्मिक विधान के अनुष्ठान सम्पन्न कराये गये. यह त्योहार येसु समाज के संथापक संत इग्नासियुस लोयोला के आदर में प्रति वर्ष 31 जुलाई को मनाया जाता है.

मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो रहे

समारोह के प्रथम सत्र में संत जोन्स स्कूल के छात्राओं के प्रवेश नृत्य व फादर अशोक सांडिल एसजे, के प्राम्भिक उद्बोधन से शुरू हुआ. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता राँची महाधर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो थे, जिनका सहयोग सहायक धर्माध्यक्ष थियोडोर मस्करन्स, प्रोविंशियल फादर अजित खेस्स सहित अन्य पुरोहितों ने दिया. इस अवसर पर येसु संघ के पुरोहितगण, धर्मबन्धुगण, अन्य पुरोहितगण, धर्मबहनें, संस्था से जुड़े स्टाफ, कर्मचारी, विद्यार्थी तथा अतिथिगण शामिल हुए.

अजित खेस्स ने इग्नासियुस लोयोला के जीवन व आध्यात्मिकता पर प्रकाश डाला

अपने प्रवचन संदेश में प्रोविंशियल फादर अजित खेस्स ने ‘प्रभु की पुकार सुनकर प्रेरितिक कार्य के लिए विवेकपूर्ण निर्णय लेने का आह्वान’ विषय तथा संत इग्नासियुस लोयोला के जीवन, उनके द्वारा किये गये कार्य एवं आध्यात्मिकता पर प्रकाश डाला. संत इग्नासियुस के आह्वान, ‘जाओ और संसार मे ज्योति जलाओ’ संदेश को बाँटने अपने निकतम साथी संत फ्रांसिस ज़ेवियर को भारत देश भेजा और उनके बहुत से अनुयायी अन्य देशों में इसे फैलाया.

आगे बढ़ाने के लिए प्रभु की पुकार सुनना जरूरी है

इस ज्योति को आगे बढ़ाने के लिए प्रभु की पुकार सुनना, निर्णय लेना, निर्देशित कार्य के लिए आगे बढ़ना जरूरी है. आज येसु संघ के सदस्य शिक्षा और विश्वास की ज्योति फैलाने में अहम योगदान दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा जिस तरह संत इग्नासियुस लोयोला ने सब कुछ में ईश्वर की उपस्थिति देखी, हमें भी देखने की जरुरत है.

हमारा जीवन येसु ख्रीस्त में केंद्रित होना चाहिये

अपने हित नहीं बल्कि औरोँ का हित सोचना है. हमारा जीवन का केंद्रबिंदु नाम, शोहरत, दुनियाई चीज नहीं बल्कि येसु ख्रीस्त में केंद्रित होना चाहिये. आन्तरिक परिवर्तन करें व समर्पित भाव से सेवा दें. हमें ईश्वर के समान सुदर और अच्छा बनना है.

ईश्वर की बातों को सुनना, समझना, उसे आत्मसात जरूरी

ईश्वर की बातों को सुनना, समझना तथा उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. ईश्वरीय प्रेम शांति, खुशी को औरों के साथ बांटना है. बाईबल से पाठ काथलिक सभा एवं महिलासंघ प्रितिनिधिओं ने पढ़ा तथा निवेदन प्रार्थना युवा संघ द्वारा किया गया. धार्मिक गीतों का गायन फादर जस्टिन तिर्की  की अगवाई में संस्था के गायक मंडली ने किया

फादर अशोक सांडिल एस जे द्वारा लिखित किताब का विमोचन

समारोह के अंत में फादर अशोक सांडिल एस जे द्वारा लिखित ‘सोल क्रेसेंडो’ नामक किताब तथा ‘राँची जेसुइट ईयर बुक 2023’ पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. मिस्सा के अंत में फादर रेमण्ड केरकेट्टा एस जे ने आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर संत अन्ना की पुत्री के धर्मसंघ की जेनेरल सिस्टर लिली ग्रेस टोपनो,  मनरेसा के रेक्टर फादर अमृत लकड़ा, संत ज़ेवियर कॉलेज के रेक्टर फादर अलेक्स एक्का, पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड खलखो, संत अलबर्टस कॉलेज के रेक्टर फादर अजय कुमार खलखो भी उपस्थित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *