रांची

SSP ने चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को किया निलंबित

Ranchi : रांची के चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत को SSP चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक आवेदक कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ अमर्यादित और असम्मानजनक व्यवहार किया, जिससे पुलिस विभाग की छवि प्रभावित हुई।

इस मामले की जांच सिटी डीएसपी ने की थी और 14 अगस्त को अपनी रिपोर्ट एसएसपी के सामने रखी। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लक्ष्मीकांत को निलंबित करने का आदेश दिया।

निलंबन के दौरान उन्हें रांची पुलिस केंद्र में मुख्यालय किया गया है। निलंबन काल में उन्हें सिर्फ सामान्य जीवन यापन भत्ता दिया जाएगा, जबकि अन्य भत्ते बंद रहेंगे। इस घटना के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू होगी और उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *