एसएसपी ने रांची के 23 थाना प्रभारियों की पोस्टिंग, रामेश्वर उपाध्याय बने पंडरा ओपी प्रभारी

यूटिलिटी

रांची : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने 23 थाना प्रभारी, ओपी , टीओपी प्रभारी और तीन सब इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की है.

प्रदीप कुमार राय को विधानसभा थाना का प्रभारी बनाया गया

इस संबंध में एसएसपी कार्यालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार रामेश्वर उपाध्याय पंडरा ओपी, चंद्रशेखर सिंह खेलगांव थाना, रोशन कुमार सिंह बीआईटी मेसरा, कश्यप गौतम एअरपोर्ट थाना, महेश मुंडा एसटी एससी थाना, पिंकी कुमारी साव महिला थाना, मोहित कुमार सिल्ली थाना, कुंदन कुमार मुरी ओपी, दीपक कुमार सिन्हा सिकिदरी थाना, गौतम कुमार राय पिठोरिया थाना, चंदन कुमार सोनाहातू थाना, फैज रवानी राहे ओपी, राहुल को मांडर थाना, अजीम अंसारी को चान्हो थाना, विनित कुमार को ठाकुरगांव थाना, संतोष कुमार यादव को लापुंग थाना, देव प्रताप धान को नरकोपी थाना, गोविंद कुमार को मैक्लुस्कीगंज थाना, संजीव कुमार को खादगढ़ा टीओपी, अजय कुमार को दलादली टीओपी, प्रदीप कुमार राय को विधानसभा थाना और अभिषेक राय को नगड़ी थाना का कार्यकारी थाना प्रभारी बनाया गया है.

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर चमरा मिंज को अनगड़ा थाना, शंकर राम और लक्ष्मण पूर्ति को खेलारी थाना, अभय कुमार को चुनाव कोषांग में पदस्थापित किया गया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *