Hanuman

सालासर मंदिर में धूमधाम से मना श्रीहनुमान जन्मोत्सव

राँची

रांची : श्रीसालासर हनुमान मंडल, रांची के तत्वावधान में श्री सालासर हनुमान मंदिर में श्रीहनुमान जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया. प्रात:8 बजे गणेश पूजन सह अखंड ज्योति दीपक अग्रवाल सहपत्नी ने जलाया और विधि विधान से पूजन- अर्चन, हवन किया गया. तदोपरांत मुख्य वाचक श्री जनार्धन जी जोशी के सानिध्य मे 101 महिलाओं ने सस्वर उत्साहपूर्वक एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया.

108 सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का सस्वरपाठ

भगवती व्यास ने 108 सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का सस्वरपाठ किया. काफी संख्या में महिलाओ ने महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. दिनभर श्रद्धालुओं ने सवामनीभोग व छप्पन भोग अर्पित किया. बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने सालासर बालाजी के चरणों में माथा टेका और सुख समृद्धि की कामना की.

भजनों की अमृत गंगा डूबे भक्त

सांय 5 बजे से भजन प्रवाहक पवन शर्मा, मदन सोनी, मंटू जालान, रमेश शर्मा, विष्णु नवहाल, मनीष ओझा, जगदीश शर्मा और विनय शर्मा सोनी ने हनुमान जी का भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित कर समारोह में भाव विभोर कर नाचने गाने को विवश कर दिया. बालाजी महाराज के भजनों मे लहर लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का…,  छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…, मेरा दिल तो दीवाना सालासर वाले पर…, सालासर के स्वर्ण कलश लाल ध्वज लहराएं पर अपनी प्रस्तुति से झूमने गाने व नृत्य करनेवाले भक्तों पर श्राधालुओ ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया.

जन्मोत्सव पर नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, रसमाधुरी श्रृंगार, महाआरती का आयोजन

सुबह 7 बजे से देर रात तक चले श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, रसमाधुरी श्रृंगार, महाआरती का आयोजन किया गया. भगवान की झांकियों व सांस्कृति प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भजन संध्या से पहले मंदिर प्रबंधन के सदस्यों ने पुजारी उमेश इंद्रगुरु व भक्तों के साथ हनुमान जी का श्रृंगार-पूजन किया. सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ के बाद भजनों की रसधारा ने हर किसी को संकटमोचन की भक्ति से सराबोर कर दिया. हवन-पूजन से समूचा माहौल भक्तिमय हो गया.

हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण को सजाया गया

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने देते हुए कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण को भव्यतम रूप से सजाया गया. पूजन के जयकारों से दिनभर पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों किशोर मंत्री, विनय सरावगी, भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, मनोज बजाज, बसंत मित्तल, राहुल मारू, शैलेस अग्रवाल, रोहित पोद्दार, सोनी मेहता, प्रवीण लोहिया, अजय बजाज गौरव मंत्री समेत अन्य ने भी मंदिर प्रांगण में आकर प्रभु का पूजन अर्चन व भोग अर्पित किया.

महोत्सव को बनाया सफल

महोत्सव को सफल बनाने में रमेशचंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविशंकर शर्मा (टोली), किशन लाल शर्मा, अमित शर्मा, पायल शर्मा, पिंकी शर्मा, अमृता शर्मा, अनीता शर्मा, वीणा शर्मा, अरूण जोशी, अशोक पुरोहित, प्रदीप कुमार शर्मा, महेंद्र शर्मा, अमित सारस्वत (काली), गुलाब शर्मा, धर्मचंद शर्मा (भोपली), नथमल शर्मा, कमल शर्मा (कल्लू), सुनिल शर्मा (मुन्ना), राहुल शर्मा (चिंटू), मनीष शर्मा, भगवती व्यास गुड्डू, चेतन मालोटिया, श्याम सुंदर शर्मा (गोवला)सहित सैकडों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *