67वें स्कूल राष्ट्रीय खेल के लिए झारखंड से स्क्वैश टीम पुणे रवाना

खेल झारखण्ड

रांची : 67 वें स्कूल राष्ट्रीय खेल 2024 के लिए झारखण्ड से बालक एवम बालिका स्क्वैश टीम पुणे रवाना हुई. ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के द्वारा 10 जनवरी से 13 जनवरी तक महाराष्ट्र स्क्वैश अकादमी उंद्री पुणे में आयोजित 67 वें स्कूल राष्ट्रीय खेल 2024 के झारखंड राज्य से 25 स्क्वैश दल भाग ले रही है.

10-13 जनवरी तक स्क्वैश प्रतियोगिता में झारखंड के बालक एवं बालिका स्क्वैश टीम में 19 खिलाड़ी एवं छह ऑफिशियल भाग ले रहे हैं. बालिका टीम में रितिका कुमारी,  दशमी कुमारी,  लक्ष्मी कुमारी, कामना कुमारी, लवली सिंह है. वहीं, बालक टीम में विराज गुप्ता, अभिनव देवघरिया, रेवांत पटेल, मंतोष महतो, दिविक केडिया, देव कुमार और शिवेश कनोई है. आशिष कुमार बनर्जी एवम भागवत महतो को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. वही प्रबंधक अनुप कुमार मेहता औऱ मधुसूदन को नियुक्त किया गया है.

इससे पूर्व धीरेसेन आ सोरेंग राज्य कार्यक्रम अधिकारी झारखण्ड सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट देते हुए जीत की शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *