झारखंड स्टेट अवार्ड्स सम्पन्न, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पदक विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

खेल राँची

राँची : नामकुम स्थित आर के आनन्द बॉल्स ग्रीन में राज्य के विजेताओं और अन्य को सन्मानित करने के लिए आयोजित स्टेट अवार्ड्स समारोह संपन्न हो गया. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरके आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस समारोह में सभी को उपस्थित अतिथियों के द्वारा सन्मानित किया गया.

समारोह के पूर्व ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा

आज प्रातः इस समारोह के पूर्व झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित की गयी, जिसमे राज्य विभिन्न मान्यताप्राप्त खेल संघ एवं जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त सभी इकाइयों को प्रेसिडेंट आरके आनंद ने निर्देश दिया कि वे सभी सोसाइटी या ट्रस्ट में अपना निबंधन करवा लें और अपनी कार्यशैली में पारदर्शिता लाये.

निर्देशित किया- राज्य खेल संघ और जिला ओलंपिक संघ में भागीदारी सुनिश्चित करें

उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वे भारत सरकार के स्पोर्ट्स गाइडलाइन के हिसाब से राज्य खेल संघ और जिला ओलंपिक संघ में खिलाड़ी और महिला की भागीदारी सुनिश्चित करें. अपराह्न दो बजे से प्रारम्भ हुए इस अवार्ड समारोह में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, राष्ट्रीय खेल के पदक विजेता खिलाड़ी और राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. साथ ही स्टेट अवार्ड्स के तहत विभिन्न ग्यारह वर्गों में खिलाड़ी, कोच और प्रशासक सहित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए गए.

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर विशेष रूप से राँची यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर अजित कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुकुंद मेहता, सीसीएल के आदिल सहित शेखर बोस, एसएम हाशमी, अनिल जायसवाल, हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, सीडी सिंह, एसके पांडे, सुरेश कुमार, फरजान हिरजी, बिपिन कुमार सिंह, डॉ मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे, मोहम्मद खुर्शीद, हेजाज़ असदाक, वरुण कुमार, चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शैलेंद्र कुमार सहित लवली चौबे, सुनील बहादुर, दिनेश कुमार, आदित्य कुमार गौरव, सरिता कुमारी, आरजू रानी, अनामिका लकड़ा, भांति मिश्र आदि मौजूद थे. शेखर बोस ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

 इन्हें मिला अवार्ड

सर्वश्रेष्ठ एथलीट महिलाएं – लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की

बेस्ट प्रॉमिसिंग एथलीट – अष्टम उरांव, आशा किरण बारला, संगीता कुमारी

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पुरुषः सिलवानुस डुंगडुंग

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड महिला : असुंता लकड़ा

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स जर्नलिज्म : भ्रांति मिश्रा

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन : प्रभाकर राव

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इन स्पोर्ट्स प्रमोटर्स : फरजान हीरजी

बेस्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन : हॉकी झारखंड

बेस्ट डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन : देवघर

बेस्ट इंस्टीट्यूट फॉर स्पोर्ट्स प्रमोशन : सीसीएल

बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटिंग स्कूल : डीएवी पब्लिक स्कूल

बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटिंग यूनिवर्सिटी : रांची यूनिवर्सिटी

बेस्ट इनोवेटिव स्पोर्ट्स अवार्ड : डिपार्टमेंट ऑफ स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स

बेस्ट कोच महिला : पूर्णिमा महतो

बेस्ट कोच पुरुष : डॉ मधुकांत पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *