खेल

IND vs ENG 4th Test: सीरीज बराबरी की कोशिश में उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

मैनचेस्टर, 22 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह यह मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करे। वहीं इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में सीरीज में अजेय 3-1 की बढ़त बनाना चाहेगी।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने अब तक 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में हार और 5 ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत को अब भी पहली जीत का इंतजार है।


📺 कब और कहां देखें मैच?

  • 🗓️ तारीख: 23 जुलाई 2025 (बुधवार)
  • 🕞 समय: दोपहर 3:30 बजे से (टॉस 3:00 बजे)
  • 🏟️ स्थान: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • 📺 टीवी पर प्रसारण: Sony Sports Network
  • 📱 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: JioCinema और SonyLiv ऐप्स पर

🇮🇳 भारत का स्क्वाड

कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान (विकेटकीपर): ऋषभ पंत
अन्य खिलाड़ी:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज


🏴 इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *