तैराकी में दिव्यांश कुमार को स्वर्ण पदक, झारखंड स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
रांची, 17 जुलाई – झारखंड के उभरते तैराक दिव्यांश कुमार ने 15वीं झारखंड स्टेट जूनियर एवं सब-जूनियर स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में 12 से 13 जुलाई तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित की गई थी।
🥇 अंडर-14 श्रेणी में मिला पहला स्थान
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के नौवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश कुमार ने अंडर-14 आयु वर्ग की 50 मीटर बैक स्ट्रोक व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग 200 प्रतियोगियों ने भाग लिया था, जिनमें रांची, टाटा, देवघर सहित विभिन्न जिलों की टीमें शामिल थीं।
🥉 अन्य स्पर्धाओं में कांस्य पदक भी जीते
दिव्यांश ने इसके अलावा दो रिले स्पर्धाओं में भी कांस्य पदक प्राप्त किए:
- 4×50 मीटर मेडले रिले – तृतीय स्थान
- 4×50 मीटर फ्री स्टाइल रिले – तृतीय स्थान
🎓 विद्यालय ने दी बधाई
विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने दिव्यांश को बधाई देते हुए कहा:
“यह उपलब्धि दिव्यांश के व्यक्तिगत समर्पण और कठिन परिश्रम का परिणाम है। उसने यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
शारीरिक शिक्षक ने दिव्यांश की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने नियमित अभ्यास और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया।
