रांची : खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने आज दुमका का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक एवं ग्रास का मैदान बनाने, जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए प्राक्कलन बनाने, इंडोर स्टेडियम बैडमिंटन में फ्रेंडली मैच करवाते हुए बैडमिंटन सेंटर खोलने एवं उक्त स्थल में लगे जिम को नए उपकरण लगाने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी दुमका को दिया.
तीरंदाजी व फुटबॉल केंद्र का निरीक्षण, कैरम खेला
साथ ही सेंटर ऑफ एक्सिलेंस, तीरंदाजी केंद्र एवं आवासीय तीरंदाजी केंद्र तथा आवासीय फुटबॉल केंद्र का निरीक्षण के क्रम में सभी प्लेयर्स से उनकी समस्या से रुबरु हुए एवं खिलाड़ियों के साथ कैरम खेल का भी आनंद लिया एवं उन्हें जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
निरीक्षण में ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान निदेशक के अलावे जिला खेल पदाधिकारी दुमका तूफान कुमार पोद्दार, एक्सीलेंस सेंटर तीरंदाजी के प्रशिक्षक बीएस राव, सुमित कुमार मिश्रा, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर सच्चिदानंद महाथा एवं प्रशिक्षु उपस्थित थे.