Sarojini 1

खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने की बैठक, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं को लेकर आयोजन व उपसमितियों को बताया दायित्व

खेल राँची

रांची : खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में सहाय योजना अंतर्गत फुटबॉल, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हॉकी खेलों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर आयोजन समिति एवं उप समिति के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निबंधन, आवासन एवं भोजन समिति, मैदान व्यवस्था समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति ,उद्घाटन समापन समारोह समिति, सोशल मीडिया समिति, प्रचार-प्रसार एवं मीडिया समिति, तकनीकी उप समिति एवं परिवहन व्यवस्था उप समिति के लोग थे.

व्यवस्था सुव्यवस्थित करने पर विमर्श, निदेशक ने बताये दायित्व

सभी ने अपने-अपने समस्याओं से अवगत कराया एवं उस व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में विशेष रूप से निदेशक ने सभी समिति के अपने दायित्व के बारे में जानकारी  दी, जिससे वह अपना कार्य का सही ढंग से निर्वहन कर सकें. जिससे खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, साथ ही साथ प्रतियोगिता का संचालन भी सुचारू ढंग से हो सके.

प्रचार- प्रसार के लिए होर्डिंग लगाने एवं नुक्कड़ नाटक कराने का निर्णय

इस खेल योजना के प्रचार- प्रसार के लिए रांची शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाने एवं नुक्कड़ नाटक कराने का भी निर्णय लिया गया. जिससे इस खेल योजना के बारे में आम जनता तक भी जानकारी पहुंच सके. प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी एवं मंदिर मैदान में फुटबॉल, एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान बरियातू में हॉकी, ऑक्सीजन पार्क में वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स के प्रतियोगिताएं बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रेक में खेल का आयोजन किया जाएगा.

रांची शहर के 13 जगहों पर लगाये जायेंगे होर्डिंग

प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार के लिए रांची शहर के 13 जगह पर होर्डिंग लगाए जाएंगे जिससे राजधानी वासी को यह पता चल सके कि प्रतियोगिता का आयोजन किस उद्देश्य कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सरायकेला खरसावां, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा एवं गुमला जिला के टीमें भाग लेगी. वैसे इस सहाय खेल योजना का उद्देश्य इस क्षेत्र के गलत राह भटके हुए युवा को खेल के माध्यम से सही दिशा प्रदान करना है.

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस बैठक में विशेष रूप से खेलकूद युवाकार्य निदेशालय के अवर सचिव देव शंकर दास, रांची, हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, शिवेंद्र दुबे कोषाध्यक्ष झारखंड ओलंपिक संघ, हॉकी झारखंड के सचिव विजय शंकर सिंह, खेल परामर्शी झारखंड खेल प्राधिकरण देवेंद्र कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी रांची संजीत कुमार, छोटा नागपुर रेफरी संघ के सरोज नाथ महतो, मंगल मिज, स्टेडियम मैनेजर शंकर पाल, अभिषेक नंद, कुश कुमार के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *