रांची : रांची से भागलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन रांची से रविवार और मंगलवार को चलेगी. वहीं, भागलपुर से सोमवार और बुधवार को रांची के लिए चलेगी. रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 21, 23, 28 व 30 जुलाई, 4, 06, 11 व 13 अगस्त को चलेगी. वहीं, भागलपुर-रांची ट्रेन 22, 24, 29 व 31 जुलाई तथा 5, 7, 12 व 14 अगस्त को चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 9.35 बजे रवाना होगी.
यह ट्रेन मुरी से प्रस्थान रात 10.47 बजे, बरकाकाना प्रस्थान रात 12.15 बजे, हजारीबाग प्रस्थान रात 1.20 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 2.35 बजे, गया प्रस्थान सुबह 4.30 बजे, तिलैया प्रस्थान सुबह 5.22, नवादा प्रस्थान सुबह 6.12 बजे, शेखपुरा प्रस्थान बजे सुबह 6.42 बजे, किऊल प्रस्थान सुबह 8.40 बजे व भागलपुर सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी. वहीं, भागलपुर से यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे खुलेगी, बांका प्रस्थान दोपहर 2.00 बजे, देवघर प्रस्थान दोपहर 3.15 प्रधानखांटा प्रस्थान शाम 6.20, धनबाद प्रस्थान शाम 6.35, गोमो प्रस्थान शाम 7.07 बजे, हजारीबाग प्रस्थान शाम 7.49 बजे, कोडरमा प्रस्थान रात 8.50 बजे, बरकाकाना – प्रस्थान रात 11.45, मुरी प्रस्थान रात 1.02 बजे व रांची आगमन सुबह 13.00 बजे होगा.
इस संबंध में रांची के सांसद और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि अपने क्षेत्र में रेल सुविधाओं का विस्तार मेरी प्राथमिकता है. इस ट्रेन के चलने से रांची के लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी. यहां के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे रेल मंत्रालय ने पूरा किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया.