धनबाद : धनबाद पहुंची दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने साइबर अपराध से जुड़े तीनों लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को अपने साथ दिल्ली ले गई.
बताया जाता है कि धनबाद से गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी देश के अलग – अलग शहरों में रह रहे आम लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे. दिल्ली पुलिस की टीम में शामिल एसएन सुरेश के अनुसार ये गिरोह अबतक देश के कई राज्यों के दर्जनों लोगों से करोड़ो रुपये की ठगी कर चुके है. इसी मामले को लेकर आज दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पहुंची और इन तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर धनबाद न्यायालय के समक्ष पेश कर वापस अपने साथ दिल्ली ले गई. वहीं इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने इस मामले पर जानकारी देने से बचती नजर आई.