shayam

पौष अमावस्या पर श्री श्याम मंदिर में विशेष अनुष्ठान

राँची

रांची : जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के भजनों के साथ खाटूनरेश का दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो रहे थे. अवसर था पौष अमावस्या के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश के महास्नान अनुष्ठान उत्सव का.

श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर के अनुसार यहां भी खाटूनरेश को गंगाजल दूध दही गुड शहद चीनी केसर सुगंधित इत्र गुलाब फूल आदि से  महास्नान कराकर नवीन बागा (पोशाक) पहनाकर सफेद स्टार लाल गुलाब तुलसीदल पीला गेंदा फूलों से सजाकर गुलाब के रूह से खाटूनरेश को मसाज किया गया. श्री श्याम मंदिर में विराजमान श्री शिव परिवार श्री हनुमान जी महाराज श्री शालिग्राम जी श्री लड्डू गोपाल जी गरुड़ जी रिद्धि सिद्धि व गुरु जनों को भी नया पोशाक पहनाकर दिव्य श्रृंगार किया गया. पंचमेवा का भोग अर्पित करके श्रृंगार आरती की गई.

श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा

श्री श्याम मित्र मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंदिर के पहले आचार्य रत्नाकर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने महास्नान अनुष्ठान विधिवत रूप से किया राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया व हर्ष सिंघानिया ने विशेष श्रृंगार देवताओं के पोशाक व पंचमेवा की सेवा निवेदित कर खाटू नरेश की चौखट पर माथा टेका.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्यामसुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनौली कौशल चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे .

शनिवार को 95 व भंडारा शनिवार 13 जनवरी को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 95 व श्री श्याम भंडारा संध्या 5:00 बजे से होगा अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी को आमंत्रित किया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *