रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम तैनात

यूटिलिटी

रांची : राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पांस (एसक्यूआरटी) टीम तैनात की गई है. डीआईजी अनूप बिरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सीसीआर से स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को ऑन किया. डीआईजी और एसएसपी ने स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को हरी झंडी दिखाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रवाना किया. बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिनभर भ्रमणशील रहते हुए रांची की ट्रैफिक दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने कहा कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर 10 बाइक की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. डीजीपी के आदेश पर रांची एसएसपी ने टीम गठित की है, जिसे स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम का नाम दिया गया है. इसके लिए 20 पुलिसकर्मियों को चयनित किया गया है. चयनित पुलिस कर्मियों को वायरलेस और सायरन युक्त 10 बाइक दी गई है. एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बैठ कर ट्रैफिक को नियंत्रण करने का काम करेंगे.

डीआईजी के अनुसार, शहर में यदि कहीं भी बहुत ज्यादा जाम की स्थिति होगी, वहां तुरंत स्पेशल टीम कूच करेगी और जाम को हटाने का काम करेगी. क्विक रिस्पांस टीम पूरे शहर में घूम-घूम कर जहां-तहां अपने वाहन पार्क करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *