जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

यूटिलिटी

Ranchi : आज दिनांक 01 दिसंबर को डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर में रांची में आयोजित होने वाले सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024, को देखते हुए 14 वर्ष से नीचे के  कराटेकारो के लिए विशेष कराटे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

जिसमें  राष्ट्रीय कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता द्वारा 14 वर्ष से नीचे के कराटेकरो को काता एवं कुमिते का विशेष ट्रेनिंग दिया गया. कराटे प्लेयर्स को वर्ल्ड  कराटे फेडरेशन के नियमों से अवगत कराया गया. बुधवार 4  दिसंबर को चैंपियनशिप  में भाग लेने के लिए कराटेकारों का सलेक्शन किया जायेगा.

जिसका सलेक्शन होगा वे स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड द्वारा खेल गांव रांची में दिनांक 7 एवं 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में भाग लेंगे. कारटेकरों को विशेष प्रशिक्षण देने में डोरंडा कॉलेज के सहायक प्रशिक्षक सेंसी परमानन्द गुप्ता,  सम्पई सोनू सरीन, पूजा कुमारी एवं रश्मी कच्छप ने सहयोग किया. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले  मो.नंबर 9835164653 पर विशेष जानकारी ली जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *