Ranchi : शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आज दिनांक 31 मार्च को डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर, डोरंडा, रांची में कुमिते (फाइट) का विषेश कराटे ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. आज ट्रेनिंग राष्ट्रीय कराटे कोच शिहान रंजीत मेहता द्वारा प्रदान किया गया. ट्रेनिंग में 6 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के कराटेकरो ने भाग लिए जो व्हाइट बेल्ट से ब्लैक बेल्ट तक के थे. कराटेकारो को फाइट करने के द्वारान किस तकनीक से कितना प्वाइंट मिलता है उसका पुरा प्रेक्टिकल कर के बताया गाय. पंच-किक से किस किस जगह पर मारने से प्वाइंट मिलता है एवं क्या गलती करने से फाइट हारते है इसकी पूरी जानकारी दिया गया. फाइट की तकनीक का स्पीड कैसे बढ़ाया जाता है उसका विषेश रुप ट्रेनिंग दिया गाया.

कैंप आयोजन पर इन्होंने दी बधाई
विषेश कैंप आयोजन पर शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवम् मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा द्वारा शिहान रंजीत मेहता को बधाई दिया गया. सीनियर के रूप में मुख्य रूप से उपस्थिति होने वालो में सेंसाई सुनील मेहता, कुलदीप साहु, परमानंद गुप्ता, सोनू सुरीन, जयमती कुंतीया, पुजा तिर्की, सुमन एक्का, रश्मि, इशिका मेहता, आयुषी मिश्रा, अरिहंत, तेजस्विनी मेहता थी.