खाटू नरेश को अर्पित की गई विशेष पोशाक, 170वें श्री श्याम भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
श्री श्याम मंदिर, हरमू रोड में भव्य आयोजन; 2500 से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 170वें श्री श्याम भंडारे में हजारों भक्तों की उपस्थिति में पूरे वातावरण में “खाटू नरेश की जय” के जयघोष गूंज उठे।
खाटू श्याम को अर्पित की गई नई पोशाक
कार्यक्रम की शुरुआत में अमितमनीषा अग्रवाल परिवार द्वारा श्री श्याम बाबा, खाटू नरेश, बजरंगबली, लड्डू गोपाल, शिव परिवार, शालिग्राम, गरुड़ जी एवं गुरुजनों को विशेष नवीन पोशाक (बागा) अर्पित की गई। यह पोशाक प्रातःकालीन श्रृंगार के समय बाबा को धारण कराई गई, जिसने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
भजन, भोग और भक्ति का भावपूर्ण संगम
भंडारे से पूर्व श्री श्याम भोग के दौरान भावपूर्ण भजन गायन किया गया।
“आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी” जैसे भजनों पर सैकड़ों श्रद्धालु भावविभोर होकर भक्ति में लीन हो गए। भजन गायन में मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, अमित एवं मनीषा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विशाल भंडारे में वितरित हुआ महाप्रसाद
भंडारे में सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को भोग प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद दालबाटीचूरमा, चौखा, और विशेष खीरचूरमा का महाप्रसाद सैकड़ों भक्तों को वितरित किया गया।
➡️ प्रसाद वितरण की शुरुआत प्रथम देव श्री गणेश जी की जयकारों के साथ हुई।
मंदिर प्रांगण और हरमू रोड पर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। लगभग 2500 से अधिक भक्तजनों ने इस दिव्य प्रसाद का लाभ उठाया।
गौ सेवा का भी रखा गया विशेष ध्यान
प्रसाद भोग के उपरांत मंदिर समिति के सहयोगी रांची गौशाला पहुंचे, जहां गौ माता को भोजन कराया गया। यह परंपरा हर भंडारे में निभाई जाती है, जो आयोजन की पवित्रता को और भी गहरा बनाती है।
भंडारे में इन प्रमुख व्यक्तियों ने निभाई भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
🔸 गोपाल मुरारका – अध्यक्ष
🔸 गौरव अग्रवाल – महामंत्री
🔸 श्रवण ढानढनिया, अशोक लड़ियां – उपाध्यक्ष
🔸 मनोज खेतान – कोषाध्यक्ष
🔸 विश्वनाथ नारसरिया – निवर्तमान महामंत्री
🔸 अजय मारू – पूर्व राज्यसभा सांसद
🔸 विष्णु चौधरी, प्रवीण सिंघानिया अग्रवाल – मंत्री व उपमंत्री
🔸 श्यामसुंदर शर्मा, राजेश ढांढनिया, अनुज मोदी, पवन केडिया, सतनारायण अग्रवाल, राहुल मारू, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, अमितमनीषा अग्रवाल, प्रत्युष अग्रवाल, अमिषा अग्रवाल, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
> 🙏 भक्ति, सेवा और समर्पण के इस अनुपम आयोजन ने रांचीवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अगला भंडारा कब होगा, इसका भक्तों को बेसब्री से इंतजार है।
