रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में आज 27 अप्रैल,शनिवार को वैसाखी के उपलक्ष में विशेष दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत रात 8:00 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा ” देह शिवा वर मोहे ईहे शुभ करमन ते कबहूं न टरों………..” शबद गायन से हुई.तत्पश्चात हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा ” खालसा अकाल पुरख की फौज परगटयो खालसा परमात्म की मौज…….” एवं ” पीओ पाहुल खंड धार.
होये जनम सुहेला, वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला……….” शबद गायन किया गया.
दीवान में शिरकत करने विशेष तौर से टांडा ,जालंधर से पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीवी तरणप्रीत कौर ने ” सब परिवार चढ़ाया बेड़े दीन दयाल भरोसे तेरे…….” एवं ” कर मिन्नत कर जोदड़ी मैं प्रभ मिलणे का चाउ…..” तथा ” रैणी रहे सो सिख मेरा ओ साहेब मैं उसका चेरा…….” शब्द गायन कर श्रद्धालुओं को गुरबाणी से जोड़ा.
श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुम वानामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ विशेष दीवान की समाप्ति रात 11:45 बजे हुई.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.सभा द्वारा इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया.
सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि कल का दीवान सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक सजाया जाएगा.इस मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है.उन्होंने सभी से मानवता का धर्म निभाते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि दीवान में शामिल होने भाई नवप्रीत सिंह जी एवं बीवी तरणप्रीत कौर जी अपने जत्थे के साथ राजधानी एक्सप्रेस से आज सुबह 8.25 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
आज के दीवान में सुंदर दास मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,हरगोविंद सिंह,अशोक गेरा,लेखराज अरोड़ा,नरेश पपनेजा,वेद प्रकाश मिढ़ा,अमरजीत गिरधर,मनीष मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल,मनोहर लाल मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,लक्ष्मण सरदाना,हरीश मिढ़ा,नानक चंद अरोड़ा,राजकुमार सुखीजा,इंदर मिढा,रमेश पपनेजा,कवलजीत मिढ़ा,महेश सुखीजा,बसंत काठपाल,जीतू काठपाल,हरविंदर सिंह मिढ़ा,प्रेम मिढ़ा,अमरजीत सिंह मुंजाल,राजेंद्र मक्कड़,अनूप गिरधर,बिनोद सुखीजा,पवनजीत सिंह,महेन्द अरोड़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,राकेश गिरधर,नीरज सरदाना,मोहन लाल अरोड़ा,नीरज गखड़,अश्विनी सुखीजा,रमेश गिरधर,डॉ अजय छाबड़ा,मिक्की मिढ़ा,सागर थरेजा,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,करण अरोड़ा,वंश डावरा,साहिल सरदाना,जीत सिंह,राकेश घई,अमन डावरा,कुणाल चुचरा,ऋषभ शर्मा,ईशान काठपाल,किशन गिरधर,कुणाल चूचरा,कमल अरोड़ा,हरविंदर सिंह,कमल मुंजाल,पंकज मिढ़ा,गौरव मिढ़ा,अमन डावरा,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,खुशबू मिढ़ा,दुर्गी देवी मिढ़ा,बिमला मिढ़ा,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,रेशमा गिरधर,ममता सरदाना,मीना गिरधर,श्वेता मुंजाल,उषा झंडई,नीतू किंगर,ममता थरेजा,सुषमा गिरधर,गूंज काठपाल,खुशबू मिढ़ा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल रहे.