Home

श्री श्याम मंदिर में खाटूनरेश का विशेष दिव्य श्रृंगार, 162वां सुंदरकांड पाठ एवं 163वां श्याम भंडारा सम्पन्न

✦ कोलकाता से मंगाए फूलों से किया गया अलौकिक श्रृंगार
✦ श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का हुआ संगीतमय पाठ
✦ भक्तिभाव से गूंजा हरमू रोड, भव्य महाआरती एवं प्रसाद वितरण
✦ 163वें श्री श्याम भंडारे का आयोजन, भक्तों में उल्लास का माहौल

रांची, 15 जुलाई 2025:
हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज का दिन भक्ति और दिव्यता से परिपूर्ण रहा। मंदिर परिसर में आज प्रातः खाटूनरेश का विशेष दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब, रजनीगंधा, तुलसी और मॉर्गन के फूलों की मोटी-मोटी मालाओं से अलंकृत किया गया। इस पावन सेवा में लोधमा निवासी पुष्कर महतो, प्रभा देवी, दीपिका देवी, प्रेमिका देवी, होलिका कुमारी एवं जितेंद्र कुमार ने विशेष भक्ति भाव से भाग लिया।

📖 162वां श्री सुंदरकांड पाठ और श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय आयोजन

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित 162वें श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मंदिर परिसर “सब पर राम तपस्वी राजा, तिन के काज सकल तुम साजा” जैसे भजनों एवं “जय श्री बजरंग बली” की जयकारों से गूंज उठा। इस आयोजन में पुष्कर महतो ने अपने परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित की और उन्हें केसरिया पेड़ा, गुड़, चना व फल अर्पित किया।

श्रीरामचरितमानस की पूजा के बाद पाठ वाचक मनीष सारस्वत एवं ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक-ढपली की मधुर ध्वनि में श्री गणेश वंदना एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ किया। संगीतमय सुंदरकांड पाठ में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक भाग लिया। बीच-बीच में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।

🙏 महाआरती एवं प्रसाद वितरण से पूर्ण हुआ आयोजन

सुंदरकांड व चालीसा पाठ के उपरांत महाआरती की गई और उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरण किया गया।

  • श्रवण ढानढनिया द्वारा चना प्रसाद सेवा
  • पुष्पा देवी पोद्दार द्वारा केसरिया पेड़ा सेवा
  • मुकेश मित्तल द्वारा गिरिगोला सेवा
  • राजेश जयसवाल द्वारा फल प्रसाद सेवा निवेदित की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, पुष्कर महतो, प्रभा देवी, दीपिका देवी, प्रेमिका देवी, होलिका कुमारी, जितेंद्र महतो, अयांश लाल, अंकित, हर्ष, कृष्णा, संकेत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

🍛 163वां श्री श्याम भंडारा आयोजित

भक्ति और सेवा की इस कड़ी में आज 163वां श्री श्याम भंडारा भी भव्य रूप से आयोजित किया गया। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने सभी धर्मप्रेमियों को आमंत्रित करते हुए इस आयोजन को और भी व्यापक बनाने की बात कही। इस आयोजन की जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल (मोनू) द्वारा दी गई।


📌 श्रद्धा, सेवा और संगीत का अद्भुत संगम रहा आज का दिन, जिसने हर भक्त के मन को श्री श्याम बाबा और श्री हनुमान जी की भक्ति में रंग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *