
रांची : सोनेट प्रीमियर लीग के तहत यहां पर खेले जा रहे आज के मैच में सोनेट थंडर्स की टीम ने सोनेट वॉरियर्स को 6 विकेट से पराजित कर अपना विजय अभियान जारी रखा. वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. जिसमें नाजिम सिद्दीकी ने 35 और ईशान ने 25 रनों का योगदान किया.
पंकज ने तीन विकेट लिए जबकि टैंस ने 23 रन देका 3 विकेट झटके शिवम को दो विकेट मिले. जवाबी पारी में थंडर्स की टीम ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस जीत के में पंकज कुमार ने शानदार 94 रनों की पारी खेली. विकास ने 10 रन बनाए नाजिम और ओम को एक-एक विकेट मिले. पंकज को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.