राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा है कि सोनिया गांधी को आत्म चिंतन करनी चाहिए. नरेन्द्र मोदी की सरकार शक्ति का दुरुपयोग नहीं, पूरी तरह से सदुपयोग कर रही है. लोकतंत्र के सभी स्तंभ को मजबूत कर रही है. सोनिया गांधी की तरह देश को कठपुतली नहीं समझती है, बल्कि समग्र विकास करते हुए दुनिया में झंडा बुलंद कर रही है.
गृह जिला बेगूसराय पहुंचे हैं प्रो. राकेश सिन्हा
दो दिवसीय प्रवास पर अपने गृह जिला बेगूसराय आए प्रो. राकेश सिन्हा ने बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर अलगाववादियों को शांत कर दिया. कश्मीर में आतंकवादी गतिविधि समाप्त कर दी, धारा 370 समाप्त कर दिया. मनमोहन सिंह के राज में मंदिर से बाजार तक बम फूटते थे. उस आंतरिक सुरक्षा को अपनी ताकत से मोदी सरकार ने ठीक कर दिया.
चीन को बाध्य कर दिया- आंख उठाकर नहीं देख सकते
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी ताकत का उपयोग कर भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति बहाल किया. चीन को बाध्य कर दिया कि तुम भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकते हो, एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकते हो. यदि यह शक्ति का दुरुपयोग है तो सोनिया गांधी बता दें कि शक्ति का सदुपयोग किसे कहते हैं. वास्तव में सोनिया गांधी उन ताकतों के साथ खड़ी है जो देश को बिखेरना चाहते हैं.
अरुंधति राय के साथ खड़ी हो जाती हैं सोनिया
राकेश सिन्हा ने कहा कि अरुंधति राय जब भारत को कश्मीर से अलग करने की बात करती है, तो सोनिया गांधी और उनकी पार्टी अरुंधति राय के साथ खड़ी हो जाती है. सोनिया गांधी को आत्म चिंतन करनी चाहिए कि वह भारत की मिट्टी में सांस लेती है, इस देश का अनाज खाती है, इसी देश का पानी पीती है. जनता के बीच जाती है तो जनता की भाषा बोलनी चाहिए. सरकार पर सिर्फ अनर्गल आरोप लगाना विपक्ष का कर्तव्य नहीं है.
सुपुत्र विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र को बदनाम कर रहे
सोनिया गांधी के सुपुत्र विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं. वह भी ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया को बता रहे हैं कि भारत विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है, यहीं पर सबसे प्राचीन लोकतांत्रिक व्यवस्था है.