हेमन्त सोरेन ने सुनीं आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. मुख्यमंत्री ने आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का यथोचित एवं त्वरित समाधान कराने का भरोसा दिया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार काे कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं एक-एक लोगों से उनके आवेदनों को लिया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है.
कई महत्वपूर्ण नीतियां बनी, जन कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लोगों से कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में उनकी सरकार गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचकर जन समस्याओं को सुलझाने के प्रयास कर रही है. उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण नीतियां बनाई हैं. सरकार की संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इन सभी प्रभावी नीतियों तथा योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मूलभूत तथा बुनियादी सुविधाओं को लोगों के घर-आंगन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है. आने वाले दिनों में यहां के लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार तथा सकारात्मक बदलाव लाया जा सके. इस निमित्त हम प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को उनतक तक पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी के सहयोग, सहभागिता और आशीर्वाद से ही विकसित एवं समृद्ध झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा.